Satyaprem Ki Katha Worldwide Box Office Collection: Kartik-Kiara स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' ने वर्ल्डवाइड किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानिए भारत में कितना हुआ कारोबार
कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

Satyaprem Ki Katha Worldwide Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी अपनी छाप छोड़ रही है. दर्शकों के प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 68.06 करोड़ हो गई, और दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. OMG 2 Teaser Out Now: Akshay Kumar और Pankaj Tripathi स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' का शानदार टीजर हुआ रिलीज, 11 अगस्त को Gadar 2 के साथ होगी टक्कर (Watch Video)

पहले दिन 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ के कलेक्शन किया. जबकि चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ के साथ इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 4.21 करोड़ का कलेक्शन कर सोमवार टेस्ट पास कर लिया. जबकि छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने बुधवार को यानी 7वें दिन 3.45 करोड़ के साथ, 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इससे आठवें दिन गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि 9वें दिन, शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 2.85 करोड़ रहा और 10वें दिन शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही शनिवार को फिल्म की कमाई में 70% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. वहीं इस फिल्म ने सपुर हिट क्लब में एंट्री करते हुए रविवार को यानी 11वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की जिससे 11 दिनों की फिल्म की कुल कमाई नेट  66.06 करोड़ हो गई है. अब सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही 12 दिनों की कुल कमाई नेट 68.06 करोड़ हो गई है.

'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच एक बड़े सहयोग के साथ बनाई गई है. दिलचस्प बात यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.  'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.