फिल्म 'लुका चुप्पी' की सक्सेस से बेहद खुश हैं कार्तिक आर्यन के रील भाई विश्वनाथ चटर्जी

लुका चुप्पी (Luka Chuppi) की सफलता पर विश्वनाथ चटर्जी (Vishwanath Chatterjee) ने कहा, "लुका चुप्पी फिल्म की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस भी किया है.

विश्वनाथ चटर्जी (Photo Credit- File Photo)

लुका चुप्पी (Luka Chuppi) की सफलता पर विश्वनाथ चटर्जी (Vishwanath Chatterjee) ने कहा, "लुका चुप्पी फिल्म की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस भी किया है. लोग फिल्म का आनंद लेने के लिए अपने परिवार और बच्चों के साथ जा रहे हैं. मेरे किरदार वरुण शुक्ला की भी लोग खूब तारीफ कर रहे है. मैं इस बारे में बहुत खुश हूँ. ज्यादातर दर्शक मेरा साड़ी वाले सीन में मेरे कॉमेडी एक्सप्रेशंस को लेकर तारीफ कर रहे है, जिसमें में साड़ी पहनकर भागता हूँ."

कहा, "इसके अलावा गुड्डू का विदाई सीन, जिसमें मैं अखबार लेता हूं, यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. लोग मुझे उस सीक्वेंस के वीडियो भी भेज रहे हैं. इलाहाबाद के मेरे सभी दोस्त, थिएटर, एनएसडी और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त सभी मेरी तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म को देखने लोग बार-बार जा रहे हैं, और अब तक मुझे कई कॉल्स भी आ चुके है."

निर्देशक लक्ष्मण सर और लेखक ने भी सराहना करते हुए कहा कि मैंने प्यारे बड़े भाई के कैरेक्टर को बड़े ही बेहतरीन ढंग से निभाया, जो पारिवारिक व्यक्ति है और उसकी पत्नी उस पर हावी है और साथ ही वो अपने माता-पिता का सम्मान भी करता है. कास्टिंग निर्देशक अभिषेक बनर्जी और अमोल आहूजा ने कहा कि वे शुक्रगुजार हैं क्योंकि फिल्म में मैंने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है.

यह भी पढ़ें: ‘रश्मि हमेशा खास रहेगी’, कृति सेनन ने लुका चुप्पी में बतौर सोलो फीमेल लीड अपनी सबसे ज्यादा ओपनिंग पर

फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, "यह फिल्म छोटे नैतिक मुद्दों से भी संबंधित है. सभी कैरेक्टर्स की बहुत प्रशंसा की गई है. पंकज त्रिपाठी के साथ मेरे सीन्स की भी खूब सराहना हुई है. उनमें से ज्यादातर एनएसडी से थे इसलिए उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद मजेदार था.हर व्यक्ति और डिपार्टमेंट ने फिल्म के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. फिल्म में डांस करना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था, क्योंकि यह मेरे बस की बात नहीं है. लेकिन फिर भी मैंने कोशिश की.

हर किसी को मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ, विशेषरूप से मैडॉक फिल्म को. फिल्म और दर्शकों को शुभकामनाएं और उन सभी को तहदिल से धन्यवाद जिन्होंने इसे देखा है. मेरे काम की सराहना करने के लिए कोमल नाहटा का विशेष धन्यवाद." उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट विद्युत् जामवाल की फिल्म जंगल है जिसमें वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म 5 अप्रैल को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.

Share Now

\