कार्तिक आर्यन कर रहे हैं 'बाघबान' रीमेक के लिए कास्टिंग, जाह्नवी कपूर से कहा- चाइना में सेट है ये फिल्म
कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद अब सभी सेलिब्रिटीज बेहद मजेदार अंदाज में घर पर अपना समय बिता रहे हैं. सोशल नेटवोर्किंग से लेकर अन्य चीजों के जरिए ये सभी खुद को व्यस्त रखने में जुटे हुए हैं.
Lock Down in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद अब सभी सेलिब्रिटीज बेहद मजेदार अंदाज में घर पर अपना समय बिता रहे हैं. सोशल नेटवोर्किंग से लेकर अन्य चीजों के जरिए ये सभी खुद को व्यस्त रखने में जुटे हुए हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक एडिटेड फोटो पोस्ट की जिसमें वो बूढ़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करके उन्होंने लिखा कि अब वो 'बाघबान' (Baghban) रीमेक के लिए कास्टिंग कर रहे हैं.
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करके लिखा, "खूबसूरती से बूढ़ा हो रहा हूं. चलिए बाघबान रीमेक बनाए और इसके लिए हीरोइन की कास्टिंग करें. कृपया अपना आवेदन भेजें."
कार्तिक के इस पोस्ट पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया और इसमें से एक थी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor). जाह्नवी ने कार्तिक की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अपना आवेदन भेज रही हूं. उम्मीद है कि इस रोल के लिए मैं ज्यादा बूढ़ी नहीं हूं. मैं कत्थक कर सकती हूं और मेरे पास वैध पासपोर्ट भी है."
जाह्नवी के कमेंट का जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, "क्या तुम्हारे पास चाइनीज वीजा है? ये फिल्म चाइना में सेट की गई है?
कार्तिक के इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी मजेदार कमेंट किया है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से इस जंग में अपना योगदान देते हुए कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री रहत कोष में एक करोड़ रूपए दान किया है.