Happy Birthday Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास पर उन्हें विश करने के लिए दोस्त, परिवारवालों और फैंस का तांता बंधा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग जहां करिश्मा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं वहीं उनकी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी बेहद स्पेशल अंदाज में उन्हें विश किया है. लोलो (Lolo) के इस जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए करीना ने उनके साथ अपने बचपन की फोटोज और वीडियोज का एक कंपाइलेशन वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में करीना और करिश्मा के बचपन के उन खूबसूरत दिनों को देखा जा सकता है जब ये साथ मिलकर ढेर सारी शरारत किया करते थे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए करीना ने लिखा, "सबसे पवित्र, सबसे कीमती प्रेम हमेशा! मेरी बहन, मेरी दूसरी मां और मेरी सबसे अच्छे दोस्त. अल्टीमेट डीवा. हैप्पी बर्थडे लोलो करिश्मा कपूर. हमारी मोर्निंग फोन चैट हमेशा बरकार रहे."
करिश्मा की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश करते हुए कुछ कैंडिड फोटोज अपनी इंस्टा-स्टोरी पर पोस्ट की है. ये भी पढ़ें: करीना कपूर-करिश्मा कपूर ने भाई अरमान जैन की शादी में जमकर किया डांस, देखें Inside Photos और Videos
बात करें करीना और करिश्मा को तो इन दिनों ही बहनों की उम्र में 6 साल का फर्क है. बॉलीवुड में बड़ी बहन करिश्मा को जहां लोलो के नाम से भी पुकारा जाता है वहीं करीना कपूर बेबो (Bebo) के नाम से जानी जाती हैं.