करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लाडले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बॉलीवुड के बहुचर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. तैमूर जहां भी जाते हैं मीडिया के कैमरे उन्हें कैप्चर करती है. टीम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. वैसे देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई हैं और बॉलीवुड स्टार्स भी धूमधाम से बप्पा की मूर्ती अपने घरों में स्थापित कर रहे हैं, ऐसे में तैमूर ने भी अपने गणपति बप्पा की प्रतिमा तैयार कर उनकी पूजा कर रहे हैं.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम और गणपति की मूर्ति शेयर की हैं. यह मूर्ति थोडी सी अलग है पर तैमूर मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर बप्पा से आशीर्वाद ले रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए देते हुए कैप्शन में लिखा, "इस साल गणपति उत्सव कुछ अलग हो सकता है. लेकिन टिम ने सुनिश्चित किया कि त्योहार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं जिस वजह टिम ने लीगो गणपति की प्रतिमा तैयार की हैं. आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं." यह भी पढ़े:Ganesh Chaturthi 2020: शिल्पा शेट्टी के घर धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
तैमूर का यह फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर ने दोबारा मम्मी-पापा बनने वाले है यह खुशखबरी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की.