टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) पर कुछ दिन पहले एक महिला ज्योतिषी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मुंबई दिंडोशी सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट में काफी समय तक सुनवाई चली और उसके बाद यह निर्णय लिया गया. पीड़िता ने करण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. करण ओबेरॉय खुद को निर्दोष मानते हैं और उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं.
करण के वकील ने कोर्ट में बताया कि उनके क्लाइंट और पीड़िता के बीच सब कुछ आपसी सहमति से हुआ था. उन्होंने कहा कि दोनों की चैट से भी ये बात साबित होती है. करण के वकील ने बताया कि पीड़िता द्वारा पेश किए गए सबूतों से रेप का केस नहीं बनता है.
Mumbai: Bail plea of TV Actor Karan Oberoi who was arrested by police in connection with an alleged rape case, has been rejected by Dindoshi sessions court
— ANI (@ANI) May 17, 2019
बता दें कि करण के कई दोस्तों ने इस मामले में उनका समर्थन किया था. उनके मित्र सुधांशु पांडे ने कहा था कि, "मैं पिछले 20 सालों से करण को जानता हूं. हम बैंड ऑफ ब्यॉज में साथ काम कर चुके हैं. हम अभिनेता के रूप में भी साथ काम कर रहे हैं. हम न केवल दोस्त हैं बल्कि एक समय हम अच्छे पड़ोसी भी थे. मैंने उन्हें कभी भी किसी भी महिला से ऊंची आवाज में बात करते हुए या कभी किसी के साथ गलत व्यवहार करते हुए नहीं देखा है."