![करण जौहर का खुलासा - अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से प्रेरित है Rocky Aur Rani Kii Prem kahaani, जानिए फिल्ममेकर ने और क्या कहा! करण जौहर का खुलासा - अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से प्रेरित है Rocky Aur Rani Kii Prem kahaani, जानिए फिल्ममेकर ने और क्या कहा!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/Akshay-Kumaar-and-Karan-Johar-380x214.jpg)
Karan Johar: फिल्ममेकर व डायरेक्टर करण जौहर ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उनका मानना है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म कहीं ना कहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पर बेस्ड है . उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने चाइल्डहुड फ्रेंड ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के साथ काफी वक्त बिताया है. उन्होंने बताया कि उनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी है. Ganapath: गणेश चतुर्थी के मौके पर मेकर्स ने 'गणपत - ए हीरो इज़ बॉर्न' से जारी किया कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर, एक्ट्रेस का दिखा एक्शन अवतार (View Pic)
साथ ही उन्होंने यह देखा है कि दोनों के ही बैकग्राउंड काफी लग रहे हैं. बावजूद एक फ्रेंडशिप प्यार में बदली. तो कहीं न कही मेरे सब कॉन्सिस माइंड में यह कहानी रह गई. करण जौहर द्वारा डायरेक्टेड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह एक पंजाबी फैमिली से हैं, जो बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट हैं जो सुशिक्षित हैं और एक न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर हैं. दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है पर दोनों की फैमिली बैकग्राउंड और शिक्षा अलग होने के कारण कई तरह की दिक्कत भी पैदा होती हैं. बावजूद इसके प्यार प्यार ही रहता है.