कांगड़ा: पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह की मिली लाश, बाढ़ से मची तबाही के दौरान हुए थे लापता
सूफी गायक मनमीत सिंह की मिली लाश (Photo Credits: Facebook)

Kangra Floods: मशहूर सूफी सिंगर ग्रुप सैन ब्रदर्स को जोड़ी टूट गई है. हाल ही में हिमाचल के कांगड़ा जिले में आई भारी बाढ़ के दौरान सिंगर मनमीत सिंह लापता हो गए थे जिसके बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम को करेरी तालाब से उनकी लाश मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मनमीत हाल ही में अपने कुछ दोस्तों के साथ धर्मशाला पहुंचे थे. सोमवार को वो धर्मशाला से करेरी पहुंचे थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां हुई भारी बारिश के दौरान मनमीत सिंह करेरी तालाब में फिसल गए होंगे जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

सिंगर के पार्थिव शरीर को अब अमृतसर भेजा जा रहा है. कांगड़ा पुलिस के वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट विमुक्त रंजन ने कहा कि मनमीत सिंह सोमवार से ही लापता थे. उनके अलावा 9 लोगों की मौत हुई है और करीब 8 अन्य लोग अब भी लापता है. राज्य के राजस्व विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 142 सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण सभी विभागों सतर्क कर दिया

जिले में आई बाढ़ के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जिन लोगों के घर इसमें तबाह हुए हैं उन्हें जल्द ही नया घर दिया जाएगा.