Thalaivi Trailer Launch: Kangana Ranaut अपने जन्मदिन पर फैंस को देंगी खास तोहफा, रिलीज करेंगी 'थलाइवी' का ट्रेलर

कंगना रनौत आनेवाले 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके पर कंगना ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रखी है. अभिनेत्री अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के बीच अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज करेंगी.

जयललिता के लुक में कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आनेवाले 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके पर कंगना ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रखी है. अभिनेत्री अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के बीच अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi Trailer) का ट्रेलर रिलीज करेंगी. ये फिल्म अभिनेत्री से राजनेता बनी जयललिता (Jayalalitha) की बायोपिक है जिसमें कंगना उनका मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

अपनी फिल्म 'तेजस' के काम में व्यस्त 'थलाइवी' का भी जोरों शोरों से प्रचार कर रही हैं. फिल्म से उनके लुक्स को मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज किया था जिसे देखने के बाद कंगना और जयललिता के बीच फर्क कर पाना मुश्किल था. कंगना लुक्स और पर्सनालिटी के मामले में पूरी तरह से उनके अंदाज में दिखाई दे रही थी.

ये भी पढ़ें: Thalaivi: कंगना रनौत का फिल्म थलाइवी के सेट से जयललिता का लूक सोशल मीडिया वायरल

दिवंगत लीडर जयललिता की जयंती पर हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'थलाइवी' को 23 अप्रैल 2021 को देशभर में रिलीज करने की घोषणा भी की थी. इस फिल्म में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन ए.एल. विजय कर रहे हैं.

Share Now

\