अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गा जासूस' तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब अनुराग बासु 'इमली' नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और खबरों की माने तो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में कंगना रनौत को देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि कंगना ने इस फिल्म के लिए हां कर दी है. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. कंगना ने इस फिल्म के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो नहीं दी पर जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ,"इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. अनुराग मेरे गॉडफादर है और मैं आज जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं."
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंगना कई दफा अनुराग बासु के साथ काम कर चुकी हैं. साल 2006 में आई अनुराग की फिल्म 'गैंगस्टर' से ही कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह उनकी फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'काइट्स' में भी नजर आई थी. फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें आई थी कि कंगना और अनुराग के बीच कुछ अनबन चल रही है क्योंकि फिल्म में बारबरा मोरी को ज्यादा तवज्जो दी गई थी पर अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो चुका है.
कंगना की झोली में अभी और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं - 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'मेंटल है क्या'. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे और सोनू सूद भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है. 'मेंटल है क्या' में कंगना के साथ राज कुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.