कंगना रनौत ने टाल दी अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट, 'मणिकर्णिका' है वजह
'मणिकर्णिका' की वजह से कंगना रनौत ने टाल दी अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट (Photo Credits: Facebook/ Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) 29 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. कंगना की गुजारिश पर फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म मई के महीने में रिलीज होगी. खबरों की माने तो कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है. कंगना चाहती हैं कि उनकी दोनों फिल्मों की रिलीज डेट्स में फांसला हो.

'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की एक और वजह यह भी है कि कंगना को फिल्म के प्रमोशन्स के लिए समय देना पड़ता मगर वह 'मणिकर्णिका' के बाद एक ब्रेक लेना चाहती हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म 'मेंटल है क्या' का पैचवर्क शूट अभी बाकी है. अभी तक फिल्म की अगली रिलीज डेट तय नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:- लंदन में झगड़ते हुए नजर आए कंगना रनौत और राजकुमार राव, देखें Video

आपको बता दें कि फिल्म 'मेंटल है क्या' में कंगना के अलावा राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा. प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स और कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.