BMC मेयर की अपमानजनक टिप्पणी पर कंगना रनौत का हमला, आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन का भी लिया नाम
कंगना रनौत (Photo Credits: Yogen Shah)

Kangana Ranaut Property Demolition Case: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दफ्तर पर हुई कार्यवाही पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी (BMC) की फटकार लगाते हुए इसे "गलत" और "दुर्भावना से पूर्ण" करार दिया. जिसके बाद बीएमसी की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कंगना पर हमला बोलते हुए उन्हें "दो टके के लोग" कहकर बुलाया. ANI को दिए अपने इंटरव्यू में मेयर ने कहा कि हर कोई इस बात से हैरान है कि हिमाचल प्रदेश से आने वाली एक्ट्रेस मुंबई को POK कहती है. दो टके के लोग अदालत को राजनीतिक में बदलना चाहते हैं. या गलत है.

मेयर के इसी बयान पर अब कंगना रनौत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कुछ महीनों में मैंने महाराष्ट्र सरकार से जितने भी कानूनी मामले, गालियां , अपमान सुने उससे बॉलीवुड माफिया बन गए जबकि आदित्य पंचोली और रितिक रोशन जैसे लोग दयालु आत्मा जैसे लग रहें हैं. मुझे आश्चर्य है कि मेरे बारे में ऐसा क्या है जो लोगों को इतना परेशान करता है.’ यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Property Demolition Case: हाई कोर्ट के फैसले पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर ये कहकर विरोधियों को दिखाया ठेंगा

आपको बता दे कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना अपनी ख़ुशी जाहिर कि थी और इसे लोकतंत्र की जीत बताया था. जबकि वहीं अदालत ने इस बात को भी स्पष्ट करते हुए कंगना को चेतावनी दी है कि वो सरकार के खिलाफ कमेंट करते समय संयम का पालन करें.