Kangana Ranaut Property Demolition Case: हाई कोर्ट के फैसले पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर ये कहकर विरोधियों को दिखाया ठेंगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके प्रॉपर्टी केस में आज बड़ी सफलता हासिल हुई है. 9 सितंबर को कंगना के बांद्रा (मुंबई) स्थित बंगले पर हुई तोड़क कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गलत बताया है.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Property Demolition Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके प्रॉपर्टी केस में आज बड़ी सफलता हासिल हुई है. 9 सितंबर को कंगना के बांद्रा (मुंबई) स्थित बंगले पर हुई तोड़क कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गलत बताया है. अदालत ने कहा कि बीएमसी ने इस कार्रवाई से कानूनी मूल्यों की अनदेखी की है तथा नागरिकों के हक के खिलाफ काम किया है.

अब अदालत के इस फैसले के बाद कंगना ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए अपने विरोधियों पर तंज कसा है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "जब एक अकेला इंसान सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीत जाता है तो ये उस व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उनका भी शुक्रिया जो मेरे टूटे हुए सपनों पर हंस रहे थे. क्योंकि तुम विलन बनते हो, मैं एक हीरो बनकर उभरती हूं."

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Property Demolition Case: बॉम्बे हाई कोर्ट का BMC को बड़ा झटका, कंगना रनौत की प्रॉपर्टी पर की गई कार्रवाई को बताया गलत

गौरतलब है कि अदलत ने इस बात को भी स्पष्ट करते हुए कंगना को चेतावनी दी है कि वो सरकार के खिलाफ कमेंट करते समय संयम का पालन करें. कंगना की प्रॉपर्टी पर की गई कार्रवाई में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एक वैल्यूर को अपॉइंट किया जाएगा. इसके बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर अदालत कंगन को मिलने वाले हर्जाने को लेकर अपना फैसला सुनाएगी.

Share Now

\