रिप्ड जींस मामले पर Kangana Ranaut ने फोटो शेयर कर तोड़ी चुप्पी, युवाओं पर साधा निशाना

हमेशा की तरह की कंगना के इस ट्वीट पर भी कई लोग उनपर निशाना साध रहे हैं तो कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहें हैं.

कंगना रनौत (Photo Credits: Twitter)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के रिप्ड जींस वाले बयान पर तमाम लोग उनपर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं. तीरथ के बयान की आलोचना राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स भी कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी रिप्ड जींस (Ripped Jeans) के मामले पर ट्वीट किया है और अपनी बात रखी है. हालांकि कंगना ने इस मामले में देश के युवाओं को टारगेट किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रिप्ड जींस पहने वाले ज्यादातर युवा घर से पैसे ना मिलने पर बेघर जैसे दिखते हैं.

कंगना ने अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अगर आप रिप्ड जींस पहनते है तो कोशिश करें कि कोशिश करें कि आपको कूलनेस मेरे जैसी हो. ताकि ये स्टाइलिस्ट दिखाई दे. ना की ऐसे दिखें जैसे की आपके पैरेंट्स ने आपको महीने भरा का भत्ता ना दिया हो और आप किसी बेघर जैसे लग रहे हो. जैसा की आजकल के युवा लगते हैं.

वेल हमेशा की तरह की कंगना के इस ट्वीट पर भी कई लोग उनपर निशाना साध रहे हैं तो कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहें हैं.

वैसे आपको बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के रिप्ट जींस पहनने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि ये हमारे समाज को किस तरह का संदेश भेज रही हैं.

Share Now

\