Kangana Ranaut ने दिलजीत दोसांझ को कहा- करण जौहर का पालतू, पंजाबी एक्टर ने भी किया पलटवार
कंगना रनौत (Image Credit: Twitter/Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. अपने विरोधियों पर वो जिस तरह से टूट पड़ती हैं वो सभी को हैरान कर देता हैं. हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत कई लोगों के निशाने पर आ गई थी. पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा था कि बंदे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए. दिलजीत के इस बयान ने कंगना को नाराज कर दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें करण जौहर का पालतू कह दिया.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग़ में अपनी नागरिकता के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी वो बिलकिस बानो दादी जी किसानों के MSP के लिए भी प्रोटेस्ट करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी की तो मैंने जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे अभी बंद कर दो.

कंगना के इस ट्वीट को देखने के बाद दिलजीत भी नाराज हो गए हैं. उन्होंने कंगना के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सब की पालतू है? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालको की? झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोसन के साथ खेलना वो आप अच्छे जानती हो.

आपको बता दे कि इस पूरे मामले पर बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना भी कंगना रनौत के साथ भीड़ चुकी हैं. जिसके बाद कंगना ने हिमांशी खुराना को ब्लॉक कर दिया.