Kangana Ranaut-BMC Controversy: कंगना रनौत के मुंबई आते ही ये काम करेगी बीएमसी, पढ़ें डिटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने बयानों के चलते काफी बवाल खड़ा कर दिया. मुंबई शहर की तुलना पीओके से करने के चलते महाराष्ट्र सरकार कंगना पर काफी नाराज है. कंगना ने सरकार को चैलेंज दिया है कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में दम है तो उन्हें रोककर दिखा दे.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut-BMC Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने बयानों के चलते काफी बवाल खड़ा कर दिया. मुंबई शहर की तुलना पीओके से करने के चलते महाराष्ट्र सरकार कंगना पर काफी नाराज है. कंगना ने सरकार को चैलेंज दिया है कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में दम है तो उन्हें रोककर दिखा दे. अब खबर आ रही है कि कंगना के मुंबई पहुंचते ही मुंबई महानगरपालिका उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर देगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपने तय नियम के अनुसार, बीएमसी कंगना के मुंबई आने पर उन्हें 7 दिनों के क्वारंटाइन में भेज देगी. बीते दिनों केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को Y-श्रेणी की सिक्यूरिटी भी मुहैय्या कराई जिसपर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आपत्ति भी जताई थी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत को असहमत होने का हक, लेकिन POK टिप्पणी करना बचकाना हरकत है: रणदीप सुरजेवाला

आपको बता दें कि कंगना के पीओके कमेंट से नाराज शिवसेना नेता संजय राउत और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें मुंबई न आने की नसीहत दे दी थी. इस बात से बौखलाई कंगना ने सरकार को चैलेंज दिया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आएंगी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर को ध्वस्त करने की तैयारी में BMC, एक्ट्रेस ने Video शेयर करके लगाया आरोप

बीते सोमवार को कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए बताया की बीएमसी के अधिकारीयों ने उनके मुंबई दफ्तर पर रेड किया है उर उसे ध्वस्त करने की तैयारी में है जबकि उन्होंने किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं कराया है नियम का पालन करते हुए काम किया है.

Share Now

\