Lockdown: वेकेशन्स को मिस कर रही हैं काजोल, पेरिस के दिनों की सुनहरी यादों को किया शेयर
काजोल देवगन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: देश को खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी तालाबंदी को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और इस वक्त लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. घरों में बंद रहकर लोगों को पहले की आम जिंदगी की बहुत याद आ रही है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिल जाती है, जहां लोग पुरानी तस्वीरों को साझा कर बीती बातों को याद करते रहते हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इससे परे नहीं हैं. उन्हें भी शूटिंग, सेट, इवेंट इत्यादि के अलावा अपने सैर करने की भी याद आ रही हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें घर बैठे पेरिस की याद आ गई.

दरअसल, काजोल (Kajol Devgn) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उनके पीछे काफी दूर एफिल टावर दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: काजोल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, इस ख़ास अंदाज में किया धन्यवाद

 

View this post on Instagram

 

Throwback to Paris a few years back ... the most famous place there is very far in the background.. spotted it ?

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कुछ साल पहले की पेरिस की तस्वीर..वहां की सबसे मशहूर जगह बैकग्राउंड में काफी दूर दिखाई दे रही है..आपको दिख रही है?" यह भी पढ़ें: अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा को हुआ कोरोना वायरस? सिंघम एक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

काजोल के प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट ईमोजी के साथ ढेरों कमेंट्स किए हैं. इसे साझा करने के महज आधे घंटे में ही तस्वीर को 49,507 लाइक मिल चुके हैं.