शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे अपने गुस्से पर काबू नहीं होता है. फिल्म में शाहिद का किरदार काफी अलग है. उनके रोल को समझने में दर्शकों को शुरुआत में तकलीफ हो सकती है मगर फिल्म के अंत तक लोग उनके किरदार के साथ रिलेट कर सकेंगे. वैसे इस फिल्म को लेकर फैन्स में पहले से ही काफी उत्सुकता थी लेकिन अगर आप फिर भी फिल्म को देखने की कोई वजह ढूंढ रहे हैं तो वो है शाहिद की एक्टिंग. इसमें कोई शक नहीं है कि ये शाहिद के करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है. 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम भूमिका में है और फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने किया है.
कहानी: कबीर सिंह (शाहिद कपूर) दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज का छात्र है. उसे अपने गुस्से पर काबू करना नहीं आता है. कॉलेज में उसे अपनी जूनियर प्रीति (कियारा आडवाणी) से प्यार हो जाता है. प्रीति का परिवार कबीर और उसके रिश्ते के खिलाफ होता है और प्रीति की शादी किसी और व्यक्ति के साथ करा दी जाती है. इस वजह से कबीर को गहरा सदमा लगता है और उसे नशे की लत लग जाती है. इसके बाद कहानी किस प्रकार आगे बढ़ती है, ये जानने के लिए आपका फिल्म को देखना जरुरी है. फिल्म के पहले हाफ में काफी उतार-चढ़ाव है. बहुत सी जगहों पर एडिटिंग में खामियां नजर आती है. दूसरे हाफ की बात करें तो फिल्म काफी इमोशनल हो जाती है. कुछ सीन्स में आपकी आंखें भी नम हो सकती है.
निर्देशन: 'कबीर सिंह' साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन 'अर्जुन रेड्डी' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ही किया है. पहले हाफ में डायरेक्शन में काफी खामियां नजर आती है. दूसरे हाफ का अंतिम सीन भी थोड़ा अटपटा लगता है मगर तब भी संदीप को एक खूबसूरत प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाने की कोशिश के लिए फुल मार्क्स मिलने चाहिए.
यह भी पढ़ें:- शाहिद कपूर ने फिल्म 'कबीर सिंह' की तैयारी के लिए डॉक्टर्स से की थी मुलाकात
अभिनय: शाहिद कपूर की एक्टिंग के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. उनकी अदाकारी लाजवाब है. कियारा आडवाणी का रोल काफी कम है. उनका अभिनय साधारण है. फिल्म के कुछ सीन्स में निकिता दत्ता भी है. उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
म्यूजिक:- फिल्म का म्यूजिक शानदार है. 'तुझे कितना चाहने लगे' और 'बेख्याली' जैसे गाने आपको जरुर पसंद आएंगे. 'कबीर सिंह' का बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है.
कितने स्टार्स ?
'कबीर सिंह' के दूसरे हाफ और शाहिद कपूर की अदाकारी के लिए हम इस फिल्म को 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे.