Kabhi Eid Kabhi Diwali: Salman Khan की फिल्म में उनके भाई का रोल निभाएंगे जीजा Aayush Sharma और Zaheer Iqbal
सलमान खान अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में जीजा आयुष शर्मा के साथ जहां धमाल मचाते नजर आएंगे वहीं वो अपने आगामी प्रोजेक्ट 'कभी ईद कभी दिवाली' में एक बार फिर उनके साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ जहीर इकबाल भी नजर आएंगे.
Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ जहां धमाल मचाते नजर आएंगे वहीं वो अपने आगामी प्रोजेक्ट 'कभी ईद कभी दिवाली' में एक बार फिर उनके साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी नजर आएंगे. इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में सलमान आयुष और जहीर के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'कभी ईद कभी दिवाली' कहानी है तीन भाइयों की जिसमें छोटे भाइयों की इसलिए शादी नहीं हो पा रही है क्योंकि बड़े भाई ने ही अब तक सात फेरे नहीं लिए. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ये सलमान का प्लान था कि इसमें आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को उनके भाई के रोल में कास्ट किया जाए.
सलमान का मानना है कि जब असल जिंदगी के लोग जुड़ते हैं तो फिल्मों में भी भानावाएं सही रूप से व्यक्त करने में आसानी होती है. जीजा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल के साथ सलमान खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. फरहाद समजी की फिल्म इन तीन भाइयों की मजेदार कहानी को पेश करेगी.