अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलना होटल को पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25000 का जुर्माना

बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस से सिर्फ दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलना होटल को काफी महंगा पड़ा. चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने फाइव स्टार होटल पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंडीगढ़ के एक्साइज विभाग ने सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन पर जेडब्ल्यू मैरियट होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

एक्टर राहुल बोस (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस (Rahul Bose) से सिर्फ दो केलों (Two Bananas) के लिए 442 रुपये वसूलना होटल को काफी महंगा पड़ा. चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट (Excise and Taxation Department, Chandigarh) ने फाइव स्टार होटल पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंडीगढ़ के एक्साइज विभाग ने सीजीएसटी (CGST) की धारा 11 के उल्लंघन  पर जेडब्ल्यू मैरियट (JW Marriott)  होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विभाग ने कहा कि होटल ने छूट वाली वस्तु पर गैर-कानूनी रूप से टैक्स वसूल कर के सीजीएसटी की धारा 11 उल्लंघन किया. दरअसल, राहुल बोस द्वारा मंगलवार को शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हुआ था.

राहुल बोस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने यह विस्तारपूर्वक बताया था कि किस तरह दो केलों के लिए उनसे 442 रुपये (जीएसटी सहित) वसूले गए. बिल में केले को 'फ्रूट प्लेटर' के नाम से सूचीबद्ध किया गया था. वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था "इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा. किसने कहा कि फल आपके अस्तित्व के लिए हानिकारक नहीं?" जेडब्ल्यू मैरियट चंडीगढ़ में लोगों से पूछें." वर्तमान में यहां शूटिंग कर रहे 'चमेली' के अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "केले मेरे लिए बहुत ही अच्छे हैं." यह भी पढ़ें- अभिनेता राहुल बोस ने एक होटल से मंगवाए दो केले, लेकिन बिल देखते ही उड़ गए होश, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

राहुल बोस द्वार वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद ही यूजर्स ने उस पर हास्यास्पद कमेंट करने शुरू कर दिए थे. एक यूजर ने लिखा था, "सोने की परत वाला केला."

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\