Joram Trailer: मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी से भरी फिल्म 'जोरम' का ट्रेलर आया सामने, 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

Joram Trailer: अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जोरम' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर में मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी देखने को मिल रही है. दिल को छू लेने वाला ट्रेलर दर्शकों को मनोज बाजपेयी के पहले कभी न देखे गए अवतार से परिचित कराता है. वे एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपने बच्चे को अपने आगे बांधकर भाग रहे हैं और जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे हैं. निर्देशक देवाशीष मखीजा ने एक ऐसी कहानी बुनी है जहां जीवित रहने के लिए बहिष्कृत व्यक्ति फाइट कर रहा है, और यह निश्चितरूप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. Shehar Lakhot Trailer: एक्शन और थ्रिलिंग सीन्स से भरी सीरीज 'शहर लखोट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 30 नवंबर को Prime Video पर होगा प्रीमियर (Watch Video)

फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं 'जोरम' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. फिल्म ने वास्तव में सभी पहलुओं में परिपक्व साबित हुई है. मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं जी और देवाशीष का आभारी हूं. अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम वास्तव में अभिभूत हैं.

देखें ट्रेलर:

देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई इस फिल्म को शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में मनोज बाजपेयी और मोहम्मद जीशान अय्यूब, पीयूष पुती का सिनेमेटिक विज़न और अभ्रो बनर्जी की संपादन निपुणता के तहत अभिनय करते हैं. यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.