स्वतंत्रता दिवस से पहले हाथ में तिरंगा लिए नजर आए जॉन अब्राहम, देखें तस्वीरें
जॉन अब्राहम (Photo Credits: Yogen Shah)

गुरुवार को सभी देशवासी 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मनाएंगे. इस बार 15 अगस्त पर 2 बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं- 'बाटला हाउस' (Batla House) और मिशन मंगल.  फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म 'बाटला हाउस' में जॉन अब्राहम (John Abraham) और मृणाल ठाकुर अहम रोल में है. जॉन ने अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट किया है. आज भी उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा गया. वेन्यू की ओर जाते हुए एक्टर ने मीडिया के लिए पोज भी किया.

जॉन अब्राहम हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे. साथ ही वह इंडिपेंडेंस डे के लिए बिल्कुल तैयार नजर आए. उन्होंने हाथ में तिरंगा पकड़ा हुआ था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने से पहले एक्टर काफी खुश नजर आ रहे थे. एक नजर डालिए इन फोटोज पर:-

 

View this post on Instagram

 

@thejohnabraham #johnabraham #jayhind #independenceday

A post shared by Latestly (@latestly) on

यह भी पढ़ें:- अपनी पसंदीदा शैली के साथ लौट रहे हैं जॉन अब्राहम, फिल्म 'अटैक' को करेंगे प्रोड्यूस

आपको बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. हम पहले ही इस फिल्म का रिव्यू पेश कर चुके हैं. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को 3 स्टार्स के साथ रेट किया है. हमने आपको बताया था कि, "फिल्म 'बाटला हाउस' साल 2008 में दिल्ली में हुए विवादित एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में एनकाउंटर और उसके बाद की गई जांच को दिखाया गया है. जॉन अब्राहम ने फिल्म में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल अफसर का किरदार निभाया है. उनकी अदाकरी में कोई नयापन तो नहीं है पर तब भी वह प्रभावित करने में सफल होते हैं. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'बाटला हाउस' में रोमांच और थ्रिल है मगर फिल्म में कुछ खामियां भी हैं."