बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) हाल ही में फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की शूटिंग में वयस्त थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया. इस घटना में जॉन अब्राहम घायल हो गए. चोट की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम की नसीहत दी है. खबरों की माने तो जॉन को मसल्स में चोट आई है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार जॉन अगले 2 हफ्ते तक फिल्म के सेट पर नहीं आएंगे. उन्हें 20 दिन के आराम की नसीहत दी गई है ताकि उनकी चोट न बढ़ें.
फिल्म के निर्माता कुमार मंगत ने इस बारे में कहा कि, "ये एक बहुत आसान सीन था मगर टाइमिंग सही नहीं थी इसलिए जॉन को चोट आई. 90% फिल्म को लंदन और लीड्स में फिल्माया जा चुका है. मुंबई में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग की जा रही थी. अब इसे री-शेड्यूल करना पड़ेगा. जॉन कब ठीक होते हैं, इसे देखकर फिल्म के अगले शेड्यूल की डेट तय की जाएगी. हम जून के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे."
View this post on Instagram
Thank you @dabbooratnani for a fantastic picture!!! @manishadratnani #DabbooRatnaniCalendar
यह भी पढ़ें:- धूम के बाद इस फिल्म में नजर आएगा जॉन अब्राहम का बाइकर अवतार, ये रही डिटेल्स
आपको बता दें कि फिल्म 'पागलपंती' में जॉन अब्राहम के अलावा पुलकित सम्राट, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा जैसे सितारे अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अनीस बाजमी ने किया है. यह फिल्म 22 नवंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.