
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) हाल ही में फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की शूटिंग में वयस्त थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया. इस घटना में जॉन अब्राहम घायल हो गए. चोट की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम की नसीहत दी है. खबरों की माने तो जॉन को मसल्स में चोट आई है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार जॉन अगले 2 हफ्ते तक फिल्म के सेट पर नहीं आएंगे. उन्हें 20 दिन के आराम की नसीहत दी गई है ताकि उनकी चोट न बढ़ें.
फिल्म के निर्माता कुमार मंगत ने इस बारे में कहा कि, "ये एक बहुत आसान सीन था मगर टाइमिंग सही नहीं थी इसलिए जॉन को चोट आई. 90% फिल्म को लंदन और लीड्स में फिल्माय�%A4%B2&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">