रविवार को JNU में नकाबपोशों द्वारा की गई हिंसा के बाद इस घटना की हर तरफ निंदा की जा रही है. इस मामले पर अलग अलग फिल्ड से जुड़े तमाम लोग अपनी प्रतिकिया जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी पीछे नहीं है. ट्विंकल खन्ना, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, कृति सेनन और अनुभव सिन्हा जैसे कई बड़े सितारों ने घटने की निंदा की है. ऐसे में अब अभिनेता अनिल कपूर ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
दरअसल अनिल कपूर आज अपनी फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. जहां उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और मोहित सूरी मौजूद रहें. इस दौरान जब अनिल कपूर से जेएनयू में हुई हिंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. अनिल कपूर ने कहा कि ये काफी दुखद और चौंकाने वाला है. मैं पूरी रात सो नहीं पाया ये सोचकर कि क्या हो रहा है. इसकी निंदा होनी चाहिए क्योंकि हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है. जिसने भी ये किया है उसे सजा मिलनी चाहिए.
तो वहीं अनिल कपूर के साथ स्टेज पर मौजूद आदित्य रॉय कपूर ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं.