जैकलीन फर्नांडीज नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' में आएंगी नजर
जैकलीन फर्नांडीज (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) नेटफ्लिक्स (Netflix) की आगामी थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' (Mrs. Serial Killer) के साथ डिजिटल मीडियम में कदम रखने जा रही हैं. स्ट्रीमिंग सर्विस ने बुधवार को यह घोषणा की. इस फिल्म को फराह खान प्रोड्यूज करेंगी, जबकि इसका निर्देशन उनके पति शिरीष कुंदर करने वाले हैं.

फराह ने अपने एक बयान में कहा, "जैकलीन हमारी फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे लेकर हम काफी रोमांचित हैं. मैं और शिरीष इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, इसके साथ ही हम दर्शकों के लिए कुछ नया और अनपेक्षित लेकर आने की तैयारी में हैं."

 

View this post on Instagram

 

Mrs. Serial Killer 🖤🖤. @netflix_in @farahkhankunder @shirishkunder @srishtibehlarya @netflix 🖤🖤🖤

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया’ की ब्रांड एंबेसडर जैकलीन फर्नांडीज ने केरल बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बनवाया घर

 

View this post on Instagram

 

🌟

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

वहीं, जैकलीन ने भी ट्वीटर के जरिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, "यह घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरा नेटफ्लिक्स ओरिजनल 'मिसेज सीरियल किलर' जल्द आने वाला है. यह काफी मजेदार होने वाला है." 'मिसेज सीरियल किलर' के साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है.