![टाइगर के जन्मदिन पर पापा जैकी श्रॉफ ने शेयर की दिल छू लेने वाली क्यूट थ्रोबैक पिक्चर टाइगर के जन्मदिन पर पापा जैकी श्रॉफ ने शेयर की दिल छू लेने वाली क्यूट थ्रोबैक पिक्चर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/Jacky-380x214.jpg)
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज 30 साल के हो गए हैं. उनके इस जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उनके फैन्स ने भी उन्हें ढेरों बधाई दी है. ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ के पापा यानि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी अपने बेटे के जन्मदिन पर दिल खोलकर बधाई दी है. जैकी श्रॉफ ने टाइगर के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक फोटो (Throwback Photo) शेयर की है. जिसमें नन्हे टाइगर को जैकी श्रॉफ अपने सीने से चिपकाए हुए दिखाई दे रहे हैं. इस ब्लैक एंड वाईट फोटो में पिता और पुत्र की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
इस फोटो को शेयर कर जैकी ने लिखा मेरे सोल टाइगर श्रॉफ. सभी की दुवाएं तुम पर बनी रहे. जन्मदिन मुबारक. हमेशा चमकते रहो. जैकी श्रॉफ की विश को देख टाइगर भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. टाइगर ने लिखा ‘डैडी’
View this post on Instagram
इससे पहले टाइगर की बहन कृष्णा ने भी अपने इंस्टा स्टोरी में टाइगर संग बचपन की क्यूट फोटो शेयर की थी.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/टाइगर-श्रॉफ-और-कृष्णा-श्रॉफ-1.jpg)
वैसे टाइगर श्रॉफ इन दोनों अपनी फिल्म बागी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में उनके जबरदस्त एक्शन और स्टंट एक बार फिर लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं. इस बार फिल्म में टाइगर के संग श्रद्धा कपूर नजर आने जा रही है. जबकि दिशा पटानी भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आयेंगी. टाइगर की ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसके प्रमोशन में वो जोर शोर से बिजी हैं.