Jab We Met: बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत की जोड़ी पर शाहिद कपूर ने बड़ा बयान दिया है. अभिनेता ने कहा कि अगर आज के समय में फिल्म के किरदार आदित्य और गीत होते, तो वे तलाक के वकील के पास होते. शाहिद कपूर इन दिनोंं अपनी आगाामी फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Shahid Kapoor की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को और विक्की कौशल की ‘छावा’ फरवरी में होगी रिलीज
इम्तियाज अली की राय पर शाहिद की मुहर
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 2007 की इस फिल्म को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने निर्देशक इम्तियाज अली की राय का समर्थन करते हुए कहा, “यह मजेदार होगा कि गीत और आदित्य एक-दूसरे से परेशान होकर तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य कहता होगा, ‘वो खुद की फेवरेट है, कौन उसे झेल सकता है?’”
फैंस को निराश करने का इरादा नहीं
शाहिद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फैंस को निराश नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, “अगर हमारे निर्देशक को लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे, तो मैं कौन होता हूं बीच में आने वाला? मैं तो सिर्फ एक अभिनेता हूं.”
जब वी मेट का सीक्वल संभव है?
शाहिद और करीना ने ‘जब वी मेट’ के बाद कभी साथ काम नहीं किया. 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दोनों थे, लेकिन स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया।. जब ‘जब वी मेट’ के सीक्वल के बारे में सवाल किया गया, तो करीना ने कहा कि यह निर्णय इम्तियाज अली पर छोड़ देना चाहिए. वहीं, शाहिद ने मजाक में कहा, “डायरेक्टर अब मूव ऑन कर चुके हैं.”
शाहिद और करीना की अगली फिल्में
फिलहाल, शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ और विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, करीना कपूर ने हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में काम किया ह. फैंस को ‘जब वी मेट’ के किरदार आज भी याद हैं और वे हमेशा इस क्लासिक फिल्म के लिए उत्साहित रहते हैं.













QuickLY