Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली. जहां गुरुवार (महावीर जयंती) की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला, वहीं शुक्रवार को वर्किंग डे होने के कारण कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई. फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 7 करोड़ रुपये तक सिमट गया. इस तरह ‘जाट’ की अब तक की कुल कमाई 16.62 करोड़ रुपये हो चुकी है. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी
शहरी इलाकों में फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा, जबकि मास सर्किट्स में हल्की गिरावट के बावजूद भीड़ देखने को मिली. अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं. शनिवार से सोमवार तक का एक्सटेंडेड वीकेंड (बैसाखी और आंबेडकर जयंती) फिल्म के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
'जाट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
View this post on Instagram
अगर यही ट्रेंड बना रहा तो ‘जाट’ आने वाले दिनों में 50 करोड़ के क्लब की ओर आसानी से कदम बढ़ा सकती है. दर्शकों को सनी देओल की दमदार एंट्री और देसी एक्शन काफी पसंद आ रहा है, जो फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है. सनी देओल इस फिल्म काफी इंटेंस अवतार में नजर आए हैं. फैंस को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है और वे इसे थिएटर्स में सेलिब्रेट कर रहे हैं.













QuickLY