It's My Life: संजय कपूर की फिल्म 'इट्स माई लाइफ' बड़े पर्दे की बजाय टेलीविजन पर होगी रिलीज

पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित ड्रामा 'इट्स माई लाइफ' थिएटर में रिलीज नहीं होगी बल्कि टेलीविजन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर, हरमन बावेजा और जेनेलिया डिसूजा हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 की तेलुगु हिट बोम्मारिलु की रीमेक है और इसके 29 नवंबर को छोटे परदे पर रिलीज होने की उम्मीद है.

बॉलीवुड IANS|
Close
Search

It's My Life: संजय कपूर की फिल्म 'इट्स माई लाइफ' बड़े पर्दे की बजाय टेलीविजन पर होगी रिलीज

पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित ड्रामा 'इट्स माई लाइफ' थिएटर में रिलीज नहीं होगी बल्कि टेलीविजन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर, हरमन बावेजा और जेनेलिया डिसूजा हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 की तेलुगु हिट बोम्मारिलु की रीमेक है और इसके 29 नवंबर को छोटे परदे पर रिलीज होने की उम्मीद है.

बॉलीवुड IANS|
It's My Life: संजय कपूर की फिल्म 'इट्स माई लाइफ' बड़े पर्दे की बजाय टेलीविजन पर होगी रिलीज
संजय कपूर (Photo Credits: IANS)

पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित ड्रामा 'इट्स माई लाइफ' (It's My Life) थिएटर में रिलीज नहीं होगी बल्कि टेलीविजन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar), हरमन बावेजा (Harman Baweja) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) हैं. अनीस बज्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 की तेलुगु हिट बोम्मारिलु की रीमेक है और इसके 29 नवंबर को छोटे परदे पर रिलीज होने की उम्मीद है. बज्मी ने कहा, "जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट देखता हूं खुद को दर्शकों की जगह रखकर देखता हूं कि यह मनोरंजक है या नहीं. हंसी, ड्रामा, रोमांस और एक शानदार स्टार कास्ट इसमें है या नहीं. इस नजरिये से देखने के बाद मेरा दावा है कि 'इट्स माय लाइफ' एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज है. मुझे यकीन है कि इसकी टीवी रिलीज सबका मूड बना देगी. खास करके ऐसे समय के लिए तो यह परफेक्ट है"

अपने भाई संजय कपूर (Sanjay Kapur) के साथ फिल्म बना रहे बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कहा, "फिल्म के जरिए हमने बिना किसी मिलावट के पारिवारिक समीकरणों और जटिलताओं को उजागर किया है. यह एक ऐसी बनी है जो मुझे समेत अधिकांश को पसंद है. टेलीविजन हमेशा दर्शकों के व्यापक समूह तक पहुंचने का एक शानदार तरीका रहा है और हमें खुशी है कि पहली बार अपनी फिल्म दर्शकों के साथ इस तरह साझा करने जा रहे हैं." यह भी पढ़े: संजय कपूर की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे थे शाहरुख खान, करण जौहर ने पुरानी तस्वीर की शेयर

संजय कपूर ने कहा, "जब मैंने लोकप्रिय तेलुगु फिल्म 'बोम्मारिलु' की हिंदी रीमेक बनाने की कल्पना की थी, तो मुझे विश्वास था कि यह फिल्म बॉलीवुड फिल्में पसंद करने वालों को भी पसंद आएगी." फिल्म में नाना पाटेकर ने पिता का किरदार निभाया है, जिसे तेलुगु में प्रकाश राज ने निभाया था. हरमन बावेजा ने मूल फिल्म में सिद्धार्थ द्वारा अभिनीत बेटे की भूमिका को निभाया है. संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है. फिल्म का प्रीमियर जी सिनेमा पर होगा, इसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel