शूटिंग से पहले कलाकारों और मजदूरों का इंश्योरेंस करना जरूरी, सिंटा सहित तमाम संगठन का फैसला
सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने सभी निर्माताओं से मांग की है कि फिल्मों, टीवी और वेब शोज शूटिंग शुरू होने से कलाकारों को कोविड-19 के तहत इंश्योरेंस जरूर दिया जाए. ताकि इस मुश्किल घड़ी उन्हें और उनके परिवार को एक सुरक्षा मौजूद रहे.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फिल्मों की शूटिंग सुरक्षा के मद्देनजर रोक दी गई थी. जिसके अब हर कोई चाहता है कि मुसीबत के ये बादल जल्द से छट जाए और शूटिंग शुरू हो सके. ऐसे में खबर आ रही हैं कि इस महीने के अंत तक सीरियल और अगले महीने से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो सकती है. लेकिन इस बीच सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने सभी निर्माताओं से मांग की है कि फिल्मों, टीवी और वेब शोज शूटिंग शुरू होने से कलाकारों को कोविड-19 (COVID 19) के तहत इंश्योरेंस जरूर दिया जाए. ताकि इस मुश्किल घड़ी उन्हें और उनके परिवार को एक सुरक्षा मौजूद रहे.
ABP से ख़ास बात करते हुए सिंटा के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने कहा है कि हम अपने सभी आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस चाहते हैं. जिसके लिए बातचीत चल रही है, इंश्योरेंस का खर्च विभिन्न चैनल्स और विभिन्न निर्माताओं की बॉडी को उठाना होगा. ये कौन और कैसे उठता है. इन सब पर चर्चा शुरू है. इस पर सहमित के बाद हूटिंग शुरू की जाएगी.
अमित ने आगे कहा कि शूटिंग को लेकर यूं तो ज्यादातर फिल्म और सीरियल के निर्माता अपने यूनिट के सदस्यों के लिए इंश्योरेंस कराते ही हैं. लेकिन अब इसमें कोविड-19 का एक और क्लॉज जोड़ा जाना है, जो इस समय के हिसाब से बेहद जरूरी है. सिंटा सहित तमाम दूसरे संगठन ने भी अपने मेम्बर्स के लिए ये मांग रखी है.