इन दिनों हर तरफ दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone -Ranveer Singh) और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (Priyanka Chopra- Nick Jonas) की शादी की चर्चा हो रही है. अब टीवी की दुनिया का एक सितारा भी शादी करने जा रहा है. यहां पर हम टीवी शो 'इश्कबाज' (Ishqbaaaz) के ओमकारा की बात कर रहे हैं. जी हां, अभिनेता कुणाल जयसिंह (Kunal JaiSingh) अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार (Bharati Kumar) के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसी साल कुणाल और भारती की सगाई हुई थी. सोशल मीडिया के जरिये कुणाल ने अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी थी.
इंडिया फोरम की खबर के अनुसार 20 दिसंबर को कुणाल और भारती की शादी होगी. मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दोनों शादी करेंगे. 'द बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर कुणाल और भारती पहली बार मिले थे. इसी दौरान दोनों दोस्त बन गये थे. फिर बाद में कुणाल और भारती को एक दूसरे से प्यार हो गया.
बता दें कि 'इश्कबाज' और 'द बडी प्रोजेक्ट' के अलावा कुणाल 'ये है आशिकी', 'डोली अरमानो की' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. इश्कबाज में उनका किरदार 'ओमकारा' दर्शको के बीच काफी पॉपुलर है. ओमकारा और गौरी की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में गौरी का किरदार श्रेणू पारीख निभाती हैं.