ईशान खट्टर हेडफोन लगाकर चला रहे थे साइकिल, गलती पकड़ी गई तो ट्रोलर्स से भी भिड़े
ईशान खट्टर (Photo Credits: Yogen Shah)

फिल्म 'धड़क' के बाद ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) हर किसी के दिल की धड़कन बन गए हैं. ईशान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं . अपने अलग अलग कारनामों की वजह से एक बार फिर ईशान को सोशल मीडिया (Social Media) पर टारगेट किया जा रहा है. आप को बताते हैं इसके पीछे का कारण. ईशान जिम के बाद अपनी कार से नहीं बल्कि साइकिल से घर की तरफ निकले  थे, जहां उन्हें मीडिया के कैमेराज ने स्पॉट किया. ईशान हेडफोन लगाकर अपनी सवारी कर रहे थे. साथ ही मीडिया को भी पोज दे रहे थे . जब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उनके फैन्स ने उन्हें  सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया.

ईशान ने अपने बचाव में आकर सफाई देते हुए कहा कि हेडफोन्स सिर्फ कॉल्स के लिए ही लगाये थे. इतना ही नहीं ईशान ने मीडिया फोटोग्राफर्स के उपर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाइक चलाते वक़्त फोटो क्लिक नहीं करे. ईशान यहां अपनी गलती मान नहीं रहे है बल्कि अपना बचाव पक्ष रख रहे हैं. लेकिन उनकी इन करतूतों की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं .

वैसे ये पहली बार नहीं हैं जब किसी सेलेब्रिटी ने ट्रैफिक रूल को ब्रेक किया हैं . 17 नवंबर 2017 में वरुण धवन (Varun Dhawan) को भी ट्रैफिक में फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करने की वजह से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने फटकारा था. लेकिन वरुण ने उससे सीख लेकर अपनी गलती कबूल कर ली थी और माफी भी मांगी थी. लेकिन यहां ईशान अपनी गलती को गलती मान नहीं रहे हैं. अब देखना होगा कि ट्रैफिक पुलिस इस पर क्या कारवाई करती हैं.