लॉस एंजेलिस: कहा जा रहा है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी दोस्त व ससेक्स की डचेस मेगन मर्कल (Duchess Meghan Markle) के उनकी शादी में नहीं आने से खफा हैं. प्रियंका ने पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी गायक निक जोनस संग शादी रचाई थी. 'पेजसिक्स डॉट कॉम' के मुताबिक, यही कारण है कि मेगन के बेबी शावर में प्रियंका शामिल नहीं हुईं.
दोनों अभिनेत्रियों में गहरी दोस्ती थी और जब मेगन ने पिछले साल मई में प्रिंस हैरी के साथ शादी रचाई थी तो प्रियंका उसमें शामिल हुई थीं. लेकिन प्रियंका की शादी से मेगन नदारद रहीं. एक सूत्र ने कहा, "प्रियंका को बहुत दुख हुआ." यही वजह रही कि टीवी शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री पिछले सप्ताह मार्क होटल में हुए मेगन के बेबी शावर में शामिल नहीं हुईं. वहीं, इस कार्यक्रम में सेरेना विलियम्स और अमल क्लूनी ने मिलकर इसका आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पहुंचे भारत, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर
View this post on Instagram
दिल्ली विधानसभा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव