इरफान खान की 'कारवां' 3 अगस्त को  होगी रिलीज
(Photo Credit: Instagram)

मुंबई:  इरफान खान अभिनीत 'कारवां' अपनी निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले तीन अगस्त को रिलीज होगी. निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला फिल्म की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर दो सप्ताह पहले प्रसारित होगी. इसमें दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं.

बता दें किइरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए वह देश से बाहर हैं. खबरों के मुताबिक अपना इलाज करवाने के लिए इरफान लंदन गए हैं. और वह जल्दी ही अपनी आने वाली फिल्म 'कारवां' का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे.

आखरी बार इरफान खान अपनी फिल्म "ब्लैकमेल" में नजर आये थे, यह भी कहा जा रहा है की जल्द ही वह दीपिका पादुकोण के साथ काम करते नजर आएंगे.

फिल्म 'कारवां' को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है.