IPL 2020: विराट कोहली ने मैच के दौरान प्रेग्नेंट वाइफ अनुष्का शर्मा को पूछा, 'खाना खाया?' इंटरनेट पर वायरल हुआ सेलेब्रिटी कपल का ये क्यूट वीडियो
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुशखबरी दी की वे जल्द ही मम्मी पापा बननेवाले हैं. विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर की कप्तानी की कमाल थामें मैदान में सामनेवाले टीम के छक्के छुडा रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा भी मैदान पर विराट कोहली और उनकी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम जाती हैं. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. हालाकि इस मैच में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन विराट और अनुष्का के क्यूट से वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वायरल वीडियो को फैंस क्लब ने शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते है कि विराट अपनी प्रेग्नेट वाइफ का मैदान में रहकर भी ख्याल रख रहे हैं. विराट ने अनुष्का को इशारो इशारो में पुछा खाना खाया, जिसपर अनुष्का ने जवाब देते हुए स्माइल के साथ थम्प्स अप किया. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर उनके फैंस कमेंट्स कर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Anushka Sharma Baby Bump Pics: अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेबी बंप वाली ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें, इंटरनेट पर हुई Viral

 

View this post on Instagram

 

Couple Goals 💕 Follow ❤️ 🔥@music__and__masthi 🔥 ❤️ #Followusformore . . . 📽️ For more videos of 💕 📽️ #TollyWood #BollyWood #VideoSongs #Musically #Dance #DanceVideos 📽️🎥❤️ @instatrendsoffl #deepthishannu#combination #love #shekarmaster #naveenkumarreddy1#viral#tiktok#telugulovesongs#telugulovefailurewhatsappstatus#telugulovers #telugulovesongs #telugudubssmash #viratkohli #virushka #anushkasharma #iccworldcup2019 DISCLAIMER ‌This photo, video or Audio is not owned by ourselves ‌The copyright credit goes to respective owners ‌This video is not used for illegal sharing or profit Making ‌This video is purely Fan made ‌If any problem Message us on Instagram and the video will be removed ‌No need to report or send strike ‌Credit/Removal:-@music__and__masthi

A post shared by MUSIC & MASTHI (@music__and__masthi) on

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी महीने में अपने घर नए मेहमान का स्वागत करनेवाले है. अनुष्का शर्मा इस वक्त अपने प्रेग्नंसी को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इसी बीच अनुष्का शर्मा की बेबी बंप के साथ क्यूट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.