Happy Independence Day 2020 Songs: देशभक्ति से सराबोर इन गीतों के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस का त्योहार
आजादी के इस शुभ मौके पर देशभर में इस त्योहार को बड़े ही प्रेम के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना संकट के चलते भले कई कार्यक्रम रद्द किये गए हैं लेकिन इसके बावजूद लोग घर पर रहकर भी सोशल मीडिया और तमाम प्लेटफॉर्म्स की मदद से इस त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के साथ सदभावना बांट रहे हैं.
Independence Day 2020 Songs: आजादी के इस शुभ मौके पर देशभर में इस त्योहार को बड़े ही प्रेम के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना संकट के चलते भले कई कार्यक्रम रद्द किये गए हैं लेकिन इसके बावजूद लोग घर पर रहकर भी सोशल मीडिया और तमाम प्लेटफॉर्म्स की मदद से इस त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के साथ सदभावना बांट रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. फिर वो चाहे लाल किला हो या गेट वे ऑफ इंडिया, हर तरफ जश्न की तैयारियां देखने को मिली थी.
आज इस शुभ दिन पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ही देशभक्ति गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आप भी भारत माता के प्रति प्रेम से प्रफुल्लित हो उठेंगे.
तेरी मिटटी (केसरी)
ऐ वतन (राजी)
वंदे मातरम (सत्यमेव जयते)
चक दे इंडिया टाइटल सॉन्ग
सरफरोशी की तमन्ना (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह)
थारे वास्ते (परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण)
मेरा रंग दे बसंती चोला (शहीद)
जहां डाल डाल पर (म्यूजिक एल्बम- सिकंदर-ए-आजम)
संदेसे आते हैं (बॉर्डर)
यकीन इन गीतों को जब भी हम सुनते हैं कहीं न कहीं ये हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं और मन देश प्रेम के भाव से भर उठता है. आप भी इन गीतों के साथ अपने इस त्योहार को और भी स्पेशल बना सकते हैं.