आरके स्टूडियोज के नए मालिक गोदरेज से IFTDA की अपील, राज कपूर के म्यूजियम के लिए छोड़ा जाए जमीन का कुछ हिस्सा

हाल ही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने आर. के. स्टूडियो (R K Studio) की जमीन को खरीदने का एलान किया था. बताया जा रहा था कि अब उस जमीन पर लग्जरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे.

आरके स्टूडियोज (Photo Credits: Wikimedia Commons)

हाल ही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने आर. के. स्टूडियो (R K Studio) की जमीन को खरीदने का एलान किया था. बताया जा रहा था कि अब उस जमीन पर लग्जरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे. अब इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (IFTDA) ने गोदरेज से अपील की है कि राज कपूर (Raj Kapoor) के म्यूजियम के लिए जमीन का कुछ हिस्सा छोड़ा जाए. आईएफटीडीए ने एक पत्र लिखकर गोदरेज से यह गुजारिश की है.

पत्र में लिखा गया है कि, "राज कपूर खुद एक संस्था है. वो नए डायरेक्टर्स के लिए प्रेरणा है. वो मीडिया स्टूडेंट्स के मार्गदर्शक है. वो लाजवाब अभिनय का राष्ट्रीय खजाना है. आने वाली पीढ़ी के लिए इस संस्था का बचाव करना बेहद आवश्यक है." टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने भी कहा था कि वो चाहते हैं कि नए मालिक भी आरके स्टूडियो का उसी सम्मान के साथ ध्यान रखें, जैसे कपूर खानदान ने रखा है."

यह भी पढ़ें:- गोदरेज ने खरीदा 71 साल पुराना आरके स्टूडियो, अब बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स

आपको बता दें कि साल 2017 में आरके स्टूडियोज में भीषण आग लग गई थी. इस वजह से वहां की प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा था. रणधीर कपूर का कहना था कि आगे लगने के बाद स्टूडियो का ध्यान रखना बेहद मुश्किल था और इसी वजह से उन्होंने इसे बेचने का निर्णय लिया.

Share Now

\