Raj Kapoor के रंग में रंगी करीना कपूर खान, IIFA 2025 में दादा को ट्रिब्यूट देकर जीत लिया फैंस का दिल (Watch Video)
Kareena Kapoor Khan, IIFA (Photo Credits: Instagram)

IIFA 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने 2025 के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) में अपने दादा, दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को याद करते हुए एक शानदार परफॉर्मेंस दी. जयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के अंतिम दिन, करीना ने मंच पर राज कपूर के सदाबहार गानों पर डांस किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रविवार रात हुए इस ग्रैंड इवेंट में करीना कपूर ने ‘मेरा जूता है जापानी’, ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ और राज कपूर के अन्य सदाबहार गानों पर डांस कर समा बांध दिया. IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने इस खास परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "हम इस खूबसूरत ट्रिब्यूट से सच में प्यार कर बैठे हैं. IIFA Awards 2025 Winners: किरण राव की 'लापता लेडीज' ने जीते 10 अवॉर्ड्स, कार्तिक आर्यन, नितांशी गोयल, जानकी बोडीवाला और राघव जुयाल को अभिनय का सम्मान!

फैंस ने की जमकर तारीफ

करीना की इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. एक यूजर ने कमेंट किया, "राज कपूर की सबसे बेहतरीन वारिस ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है." वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, "राज कपूर को अपनी पोती पर गर्व होता." कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल किया कि रणबीर कपूर इस ट्रिब्यूट में क्यों शामिल नहीं हुए, क्योंकि उनकी शक्ल राज कपूर से काफी मिलती है.

राज कपूर की विरासत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

राज कपूर भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज से जुड़े कई मुद्दों को उजागर किया और आम आदमी के संघर्ष और सपनों को बड़े पर्दे पर उतारा. बतौर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता, उन्होंने बॉलीवुड में कई बदलाव किए और अपने अनोखे फिल्म निर्माण के अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और उनकी विरासत आज भी पूरी दुनिया में सराही जाती है.