आप कुछ नया करते हैं तो नृत्य की कई शैलियां मिलती हैं : माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) आजकल लोकप्रिय के-पॉप नृत्य शैली की ओर आकर्षित हैं. माधुरी ने आईएएनएस को बताया, "यह नृत्य कला है क्योंकि इसमें कोरियोग्राफी है. युवाओं को यह बहुत पसंद आ रही है. ऐसी कई सारी नृत्य शैलियां हैं, जो हमें देखने को मिल रही हैं. इनमें कुछ फ्री स्टाइल डांस हैं, तो कुछ प्रयोगित नृत्य हैं. कुल मिलाकर जब भी आप डांस में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, हमें एक अलग डांस फॉर्म देखने को मिलता है. ऐसे नए डांस फॉर्म देखना हमेशा आकर्षक होता है."

माधुरी दीक्षित ने 3 साल की उम्र से नृत्य करना शुरू कर दिया था और वह एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने कथक नृत्य सीखा है. बॉलीवुड में धक धक गर्ल नाम से मशहूर माधुरी ने 80 और 90 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर्स फिल्में कीं, जिनमें से अधिकांश में सुपरहिट डांस नंबर थे. उनके मशहूर डांस में एक दो तीन.. (तेजाब), धक धक.. (बेटा), मेरा पिया घर आया.. (याराना), चने के खेत में..(अंजाम), मार डाला. (देवदास)और चोली के पीछे.. (खलनायक) आदि शामिल हैं.  यह भी पढ़े: 32 Years of Ram Lakhan: 32 साल बाद ऐसी दिखती है फिल्म ‘राम लखन’ की स्टार कास्ट, माधुरी दीक्षित ने शेयर की ये फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

अब अभिनेत्री जल्द ही डांस पर आधारित रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में जज के रूप में नजर आएंगी. डांस दीवीने शो का यह 3 रा सीजन हैं. जो कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण 2021 में प्रसारित किया जाएगा.