ICC CWC 2019: श्रीलंका पर टीम इंडिया की शानदार जीत देखकर खुशी से झूम उठा बॉलीवुड, सितारें ने ऐसे दी बधाई

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा और के एल राहुल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस जीत को बॉलीवुड में भी खुशी से गदगद हो गया.

अनिल कपूर (Image Credit: BCCI Twiter/Instagram

वर्ल्ड कप 2019 (ICC CWC 2019) में कल हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) पर शानदार विजय दर्ज की. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (K L Rahul) के शानदार शतक के चलते भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल (Points Table) में नंबर 1 की पोजीशन पर आ गई है. सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ये जीत काफी अहम मानी जा रही हैं. इस जीत को देख बॉलीवुड सितारों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.

अनिल कपूर( Anil Kapoor), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) , अनुपम खेर(Anupam Kher) और आशा भोसले (Asha Bhosle) तक ने टीम इंडिया (Team India) को बधाई दी. इसके साथ इन सभी ने रोहित शर्मा और के एल राहुल के शतक पर भी उन्हें सराहा. आप भी देखिए किसने क्या कहा.

आपको बता दे कि कल हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका के लिए टीम के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 128 गेदों का सामना करते 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेदों का सामना करते हुए 103 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 118 गेदों का सामना करते हुए 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

इसके बाद अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ मंगलवार यानी 9 जुलाई को सेमीफाइनल को होगा.

Share Now

\