मैंने धारा के विपरीत जाकर काम किया है : आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज एक ब्रांड हैं और अपनी सफलता का श्रेय वह खुद के न बदलने की काबिलियत को देते हैं. आयुष्मान कहते हैं, "मेरे ख्याल से धारा के विपरीत जाकर काम करने और जैसा हूं बिल्कुल वैसा बने रहने के मेरे फैसले की वजह से मेरी बात बनी है. मैं असल जिंदगी में जैसा हूं उस व्यक्तित्व के प्रति सच्चा बना रहा."

वह आगे कहते हैं, "मेरा मानना है कि देश अब सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बोलना चाहता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि दर्शकों को मेरी फिल्मों का ब्रांड पसंद आया, वे इससे जुड़े रहे और अपनी भावनाओं को मेरी भावनाओं संग जोड़कर देखा. आज लोगों को मेरी ये जो काबिलियत देखने को मिल रही है, वह इस वजह से क्योंकि एक इंसान के तौर पर मैं अपनी सोच को लेकर निडर रहा हूं. अगर मैं एक ऐसा इंसान होता, जिसका इन चीजों पर यकीन ही नहीं होता, जिसके बारे में उसने अपनी फिल्म में आवाज उठाई है, तो लोग किसी भी कीमत पर इससे खुद को नहीं जोड़ पाते." यह भी पढ़े: आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बाला’को हुए एक साल एक्टर ने कहा- इस फिल्म से लोगों को बताना चाहता था कि वे खुद से प्यार करे 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म 'गुगली' में भी नजर आएंगे.