करिश्मा कपूर ने बताया अंदाज अपना अपना के सेट पर चारों सितारें नहीं करते थे बातें, आज तक नहीं देखी ये फिल्म

करिश्मा ने बताया कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मेरे ख्याल से मैंने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है.

करिश्मा कपूर (Image Credit: Instagram)

आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) आज भी सिनेप्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 1994 में आई राजकुमार संतोषी की ये कल्ट कॉमेडी फिल्म (Cult Film) अपने दौर में भले ही कोई कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन बीतते वक़्त के साथ इसकी पॉपुलारिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ. आज के दौर में शायद ही कोई होगा बॉलीवुड लवर होगा जिसने इस कॉमेडी फिल्म को ना देखा हो. ऐसे में अगर हम कहे कि फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी आज तक अपनी इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको बेशक हैरानगी होगी.

दरअसल राजीव मसंद के शो बात करते हुए करिश्मा कपूर ने खुलासा किया है कि उन्होंने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है. करिश्मा ने बताया कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मेरे ख्याल से मैंने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है,क्योंकि उस दौरान हम 3-4 शिफ्ट में काम करते थे. जिसके चलते फिल्म देखने का वक्त ही नही था. हम अपनी फिल्में भी नहीं देख पाते थे.

इसके साथ ही करिश्मा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर, सलमान, रवीना और मेरे बीच में बहुत अच्छे टर्म्स नहीं थे. जिसके चलते हम चारों की एक दूसरे से बातें नहीं करते थे. मतलब हम कॉमेडी फिल्म बना रहा थे लेकिन बिना बात किए. जो आज एक कल्ट फिल्म बन चुकी है. ये काफी फनी है.

वैसे आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से इस फिल्म के सीक्वल की भी बातें चल रही थी. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई हैं.

Share Now

\