
War 2 Dance Battle: वॉर 2 का सबसे बहुप्रतीक्षित डांस बैटल आखिरकार शुरू हो चुका है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे जबरदस्त डांसर-एक्टर्स ने आज से मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में इस हाई-ऑक्टेन सॉन्ग की शूटिंग शुरू कर दी है. इस एनर्जेटिक ट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे बॉस्को-सीज़र कोरियोग्राफ कर रहे हैं, जो पहले भी 'घुंघरू' और 'जय जय शिव शंकर' जैसे हिट गानों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. यह धमाकेदार गाना अगले सात दिनों तक एक भव्य सेट पर शूट किया जाएगा, जिसे प्रोडक्शन डिज़ाइनर अमृता महल नकई ने तैयार किया है. खास बात यह है कि इस शूट के साथ ही वॉर 2 की करीब 18 महीने लंबी शूटिंग यात्रा भी पूरी हो जाएगी.
मूल रूप से इस सॉन्ग को मार्च में शूट किया जाना था, लेकिन रिहर्सल के दौरान ऋतिक रोशन के पैर में चोट लगने के कारण इसे टालना पड़ा. अब पूरी तरह ठीक होने के बाद ऋतिक ने जून का पूरा महीना कड़ी प्रैक्टिस में बिताया है, जबकि जूनियर एनटीआर भी पिछले एक हफ्ते से जमकर रिहर्सल कर रहे हैं ताकि परफॉर्मेंस में कोई कमी न रहे.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने मुंबई में शुरू की हाई-ऑक्टेन शूटिंग:
View this post on Instagram
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह गाना वॉर 2 की सबसे बड़ी विजुअल और म्यूजिकल हाइलाइट्स में से एक होने वाला है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर रोमांचित कर देगा. फिल्म की टीम 7 जुलाई तक इस सॉन्ग की शूटिंग खत्म कर देगी. अब फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है इस जबरदस्त डांस बैटल का, जो बॉलीवुड में नए बेंचमार्क सेट कर सकता है.