बहन पश्मीना के बॉलीवुड डेब्यू पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन और पश्मीना रोशन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मिना (Pashmina) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और ऋतिक ने शुक्रवार को इस नवोदित अभिनेत्री के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द दोहराए. पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन (Rajesh Roshan) की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं.

ऋतिक लिखते हैं, "तुम पर बेहद गर्व है पश्मिना. तुम एक बेहद ही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है. तुम अपने व्यक्तित्व व गर्मजोशी भरे व्यवहार से जहां भी जाती हो, उस जगह को रोशन कर देती हो. कभी-कभार मुझे आश्चर्य होता है कि तुम्हारे अंदर यह मैजिक आया कहां से, लेकिन अधिकतर समय मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया." यह भी पढ़े: ‘क्रिश 4’ में होगी जादू की वापसी? ऋतिक रोशन ने फैंस को दिया ये हिंट

 

View this post on Instagram

 

So proud of you Pashmina. You are an extremely special soul and an extraordinary talent. Your brightness and warmth lights up every room you walk into. Sometimes I wonder where you get that magic, but most times I thank god for giving you to our family . We are lucky to have you and I’m sure the world is going to feel the same way about you very soon. It’s not because you are the funniest person I know , or because you have an intellect beyond your age, or because you are so good looking , but because of your vulnerability that you allow to radiate without judging it that makes you who you are ! Films or not , you are a STAR ! And I love you .❤️ . Stay amazing @pashminaroshan

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

पश्मिना के पास रंगमंच पर काम करने का अनुभव रहा है. वह 'द जेफ गोल्डबर्ग द्वारा द एम्पोर्टन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट' के प्रोडक्शन में भी काम कर चुकी हैं.