VIDEO: मास्क पहनकर खुद बांद्रा थिएटर पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस से जाना हाउसफुल 5 पर क्या है उनका रिएक्शन

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में आ चुकी है. यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज हो गई है और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अक्षय कुमार खुद बांद्रा के एक थिएटर में मास्क पहनकर फैंस का रिएक्शन जानने पहुंचे. अक्षय अपनी फिल्मों को प्रमोट करने और फैंस को सरप्राइज देने के लिए ऐसे काम करने के लिए जाने जाते हैं.

सितारों का लगा है मेला

आपकी जानकारी बिल्कुल सही है कि फिल्म में बहुत सारे एक्टर्स हैं. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख तो इस फ्रेंचाइजी की जान हैं ही, लेकिन इस बार उनके साथ अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कई बड़े और पुराने चेहरे भी कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. कुल मिलाकर, स्क्रीन पर करीब 18-19 जाने-माने सितारे एक साथ दिख रहे हैं.

'हाउसफुल 5' अपनी बड़ी स्टारकास्ट के लिए ही जानी जा रही है. फिल्म में पुराने और नए मिलाकर कई बड़े सितारे शामिल हैं.

फिल्म के सभी मुख्य सितारों के नाम नीचे दिए गए हैं:

मुख्य पुरुष कलाकार:

  • अक्षय कुमार
  • रितेश देशमुख
  • अभिषेक बच्चन
  • संजय दत्त
  • नाना पाटेकर
  • जैकी श्रॉफ
  • फरदीन खान
  • चंकी पांडे
  • जॉनी लीवर
  • श्रेयस तलपड़े
  • डीनो मोरिया
  • निकितिन धीर
  • रंजीत

मुख्य महिला कलाकार:

  • जैकलीन फर्नांडीज
  • नरगिस फाखरी
  • सोनम बाजवा
  • चित्रांगदा सिंह
  • सौंदर्या शर्मा

इनके अलावा भी फिल्म में कुछ और कलाकार सहायक भूमिकाओं में मौजूद हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाते हैं.