हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने स्विमिंग पूल में सहेली संग की जमकर मस्ती, फैंस के साथ शेयर किया ये वीडियो
सनी लियोन और उनकी सहेली (Photo Credits: Instagram)

Sunny Leone Videos: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों अमेरिका में मौजूद हैं जहां वो अपने दोस्त और परिवारवालों के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. सनी ने सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट्स भी शेयर किये थे जिसमें देखा गया था कि वो अमेरिका में परिवार संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. अब इंटरनेट पर उन्होंने फैंस के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी सहेली के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

सनी लियोन ने अपना ये बूमरेंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो स्विम सूट पहनकर पूल में कूदती हुई और बाहर आती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सनी के साथ उनकी सहेली नूरिया कॉन्ट्रेसास (Nuria Contreras) भी मौजूद हैं.

 

View this post on Instagram

 

Masti...masti...masti with my girl @nuria.contreras (Masti= crazy fun)

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

गौरतलब है कि सनी लॉकडाउन के दौरान अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) और अपने तीनों बच्चों संग अमेरिका चली गईं थी. इसके बाद सनी ने एक इंटरव्यू में जहा था कि अब वो जल्द ही भारत वापस आने का इंतजार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने स्विम सूट पहनकर सहेली के साथ पोस्ट की Hot Photo, सेक्सी अंदाज से पानी में लगाई आग

इस दौरान सनी के कुछ फोटोज भी देखने को मिले थे जहां वो अपने बच्चों संग गार्डन में खेलती नजर आईं थी. उनकी ये फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी होती आई है.