मुंबई: हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लॉकडाउन (Lockdown) के नियम तोड़ने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 10 मई, रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पूनम और उनके एक साथी के खिलाफ मुंबई के मरीन लाइन्स पुलिस (Marine Lines Police) ने मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पूनम बिना किसी जरूरी कारण के अपनी कार लेकर घूम रहीं थी. उनके इस गैर जिम्मेदार स्वभाव के चलते उनपर पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने कहा, "पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद (46) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.'' ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में उनकी बीएम्डब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया है.
गौरतलब है कि पूनम इंटरनेट की सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक बनी हुई हैं. आए इन वो अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज से लोगों को हैरान करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस और फॉलोअर्स भी हैं. ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Hot Photo: अपनी टीम के सामने में टॉपलेस होने से नहीं कतराती पूनम पांडे, इस बोल्ड फोटो से खोला राज
कुछ ही समय पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पूनम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था.
(With Inputs from Bhasha)