Holi Bhojpuri Song 2020: अक्षरा सिंह ने रिलीज किया नया गाना 'प्राइवेट रोमांस', कहा- TikTok पर होली मेरा Viral करा दे 
अक्षरा सिंह का नया गाना 'प्राइवेट रोमांस' (Photo Credits: Youtube)

Holi Bhojpuri Song 2020: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इंटरनेट पर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच एक बार फिर धमाल मचा रही हैं. अपनी हॉट अदाओं और मनोरंजक गानों से फैंस का मन मोह लेने वाली अक्षरा ने होली से पहले अपना नया होली गीत 'प्राइवेट रोमांस' (Private Romance) रिलीज कर दिया है. इस गाने को रिलीज के कुछ ही दिनों में 3 लाख 68 हजार बार देखा जा चुका हुआ और लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

इस गाने में अक्षरा नियॉन टी-शर्ट और रिप्ड जीन्स में अपने बेहद हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) अंदाज में डांस कर रही हैं. गाने को अक्षरा ने खुद गाया है और इसमें डांस भी करती नजर आ रही हैं. इस गाने में अक्षरा कहती हैं टिक टोक (TikTok) पर होली मेरा वायरल (Viral) करा दे'. गाने बोल संतोष पूरी ने लिखे हैं. ये भी पढ़ें: पवन सिंह-लॉरेन गॉटलिब के Hot भोजपुरी सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ ने मचाया बवाल, 1.6 करोड़ बार देखा गया Holi Special Video

इसी के साथ इस गाने में अक्षरा का मस्तीभरा अंदाज भी आपको खूब पसंद आएगा. होली से पहले अक्षरा ने इस गाने को रिलीज करके उन्हें उनके त्योहार को और भी मजेदार बना दिया है. इंटरनेट पर अक्षरा का ये गाना खूब वायरल हो रहा है और फैंस के बीच हिट साबित हो रहा है.