Film City in Uttar Pradesh: अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी के निर्माण के निर्णय की तारीफ की है. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "मैं ग्रेटर नोएडा सेक्टर 21 में 1000 एकड़ की जमीन पर फिल्म सिटी के निर्माण करने की परियोजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शुभकामनाएं देती हूं. मैंने इसका निर्माण मथुरा में करवाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने विचार को अपनाया और इसे एक बड़े प्रोजेक्ट में तब्दील कर दिया."
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं इस बात को भी जानकर काफी खुश हूं कि मैं योगी जी द्वारा लांच किए गए इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा होऊंगी. फिल्म इंडस्ट्री से आने की वजह से, मैं निश्चित ही इस परियोजना को आगे ले जाने में मददगार साबित होऊंगी."
At the outset I congratulate CM Yogi ji for announcing a mammoth project of building a Film city in 1000 acres in Gtr Noida sector 21. I had expressed my desire of constructing this in Mathura but in his vision, he has adopted the idea & turned it into a bigger & high end project
— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 23, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं. यहां अधूरा कुछ नहीं होता. यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्घ, कबीर और महावीर की भी धरती है. गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है. यह सभी पूर्णता के प्रतीक हैं.
सर्वसुविधा से युक्त पूर्ण फि ल्म सिटी का विकास कर उत्तर प्रदेश दुनिया को एक उपहार देगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आपकी जरूरतों को पूरा करने वाला दिव्य और सर्वसुविधायुक्त पूर्ण फि ल्म सिटी का विकास कर दुनिया को एक उपहार मिलेगा. इसके विकास के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है.