Hathras Gangrape: हाथरस गैंगरेप का शिकार हुई लड़की की मौत, कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने की न्याय की मांग
पीड़िता के हाल में सुधार ना दिखाई देने का बाद उसे सोमवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जबकि इस जघन्य अपराध के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में चार लडकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार शिकार बनी 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार को मृत्यु हो गई. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और यामी गौतम ने घटना की निंदा करते हुए मामले में न्याय की मांग की है. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए आरोपियों को पब्लिक में गोली मारने की बात कही. कंगना ने पूछा कि हर साल रेप के मामले में होने वाले इजाफे पर रोक लगाने के लिए क्या किया जा सकता है. हमें शर्म आनी चाहिए, हम अपनी बेटी को बचाने में नाकामयाब रहें.
जबकि वही ऋचा चड्ढा ने मामले में न्याय की मांग करते हुए लिखा कि हर किसी को समान तरह से जीने का अधिकार मिलना चाहिए. आरोपियों को सजा मिले.
कंगना रनौत का ट्वीट
ऋचा चड्ढा का ट्वीट
जबकि स्वरा भास्कर और यामी गौतम ने भी इस घटना पर अलग अलग तरीके से प्रतिक्रिया दी है.
आपको बता दे कि पीड़िता के हाल में सुधार ना दिखाई देने का बाद उसे सोमवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जबकि इस जघन्य अपराध के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भी लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस घटना को "बेहद शर्मनाक" बताया था.